बीड़ी मजदूरों ने किया प्रदर्शन

मंसूरचक : बीड़ी मजदूरों का गुस्सा शुक्रवार के दिन अंचल कार्यालय मंसूरचक पर फूट पड़ा. बीड़ी मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अंचल कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. मानव विकास संस्थान, फाटक चौक से एकत्रित होकर सभी मजदूरों ने कार्ड बोर्ड लगा कर सीओ तेरी मनमानी नहीं चलेगी. घुसखोरी करना बंद करो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 3:21 AM

मंसूरचक : बीड़ी मजदूरों का गुस्सा शुक्रवार के दिन अंचल कार्यालय मंसूरचक पर फूट पड़ा. बीड़ी मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अंचल कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये.

मानव विकास संस्थान, फाटक चौक से एकत्रित होकर सभी मजदूरों ने कार्ड बोर्ड लगा कर सीओ तेरी मनमानी नहीं चलेगी. घुसखोरी करना बंद करो, सभी बीड़ी मजदूरों के भविष्य निधि कटौती राशि की रसीद दिलवानी होगी.
महिला बीड़ी मजदूरों से काटी गयी पीएफ भविष्य निधि खाता में करवाना होगा आदि नारों के साथ अंचल कार्यालय पहुंचा. जहां सीओ के गायब देख मजदूरों का गुस्सा और परवान चढ़ गया.
धरने की अध्यक्षता मो इजहार ने की. मजदूर मुन्नी खातून, महमूदा खातून, सहजादी खातून, शैबूल निशा, अफसाना खातून ने बताया कि सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी 197 रुपया सहित अन्य मांगें जब तक पूरी नहीं होगी, अंचल कार्यालय पर डटी रहूंगी.

Next Article

Exit mobile version