बीहट. पैक्स चुनाव के पांचवें चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बरौनी प्रखंड के चार पैक्सों में मतदान संपन्न हो गया. निर्वाचन पदाधिकारी सहयोग समिति सह बीडीओ अनुरंजन कुमाल ने बताया कि प्रखंड में कुल 62.8 प्रतिशत मतदान हुए हैं.इसी के साथ सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में बंद हो गया.सभी मतदान केंद्रों 200 मीटर परिधि के अंदर सिर्फ मतदाताओं को ही प्रवेश दिया जा रहा था, वहीं उन्हें कतारबद्ध होकर मतदान कराया गया.सभी मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस बलों तैनाती चाक चौबंद रही.मतदान में महिला सदस्यों ने भी मतदान का प्रयोग किया.हालांकि मतदान केंद्रों से नाम में गड़बड़ी की शिकायते आती रही.विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नूरपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सभी चार पंचायतों क्रमश: मल्हीपुर उत्तर नगर और सिमरिया-2,बथौली और सहुरी में मतदान हुआ है.5920 मतदाताओं के लिए कुल दस बूथों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पुरी मुस्तैदी से डटे हुए थे.मतदान के बाद सभी स्थानों से बैलेट बॉक्स प्रखंड के ब्रजगृह में सुरक्षित रख दिया गया है तथा सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती की गई है.मतदान के दौरान प्रभारी अपर समाहर्ता सोमनाथ सिंह और पुलिस मुख्यालय के एसडीपीओ रमेश प्रसाद सिंह,बरौनी सीओ सूरज कांत,पुअनि खुशबू कुमारी,जोनल दंडाधिकारी सह बरौनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार तथा पुलिस पदाधिकारी सह बरौनी अंचल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार दल बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्रो का मॉनिटरिंग व व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए.वहीं दोपहर एक बजे तक सिमरिया-2 पंचायत के संस्कृत उच्च विद्यालय पश्चिम भाग स्थित बूथ तीन(ख) पर सबसे अधिक 53 प्रतिशत मतदान हुआ.जबकि सबसे कम पैक्स गोदाम भवन बथौली पश्चिम भाग के बूथ एक(ग) पर 38 प्रतिशत ही मतदान हो पाया था.
आज होगी मतगणना
बरौनी प्रखंड की कुल चार पैक्स का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने बताया कि बरौनी प्रखंड में कुल 62.8 प्रतिशत मतदान हुआ है.जहां 5920 मतदाताओं में कुल 3717 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 2399 पुरूष और 1318 महिला मतदाताओं ने चुनाव में भाग लिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरिया-2 पंचायत में सबसे अधिक 67.7 प्रतिशत,मल्हीपुर उत्तर नगर में 66.8 प्रतिशत,सहुरी में 59.7 प्रतिशत और सबसे कम बथौली पंचायत में 58 प्रतिशत मतदान हुआ.बुधवार को मतगणना कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है