आइएमए की आपातकालीन बैठक में हुए कई निर्णय
बेगूसराय (नगर) : आइएमए की बैठक आइएमए सभागार में डॉ विनय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में गत दिनों शहर में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा व चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाने को लेकर समीक्षा की गयी.आइएमए के सदस्यों ने जिला प्रशासन को इस बात के लिए आभार प्रकट किया […]
बेगूसराय (नगर) : आइएमए की बैठक आइएमए सभागार में डॉ विनय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में गत दिनों शहर में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा व चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाने को लेकर समीक्षा की गयी.आइएमए के सदस्यों ने जिला प्रशासन को इस बात के लिए आभार प्रकट किया कि कम समय में सच्चाई को सामने लाते हुए लगाये गये आरोपों को खारिज करने में तत्परता दिखायी गयी. सदस्यों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति की गयी, तो हमलोग हड़ताल पर चले जायेंगे.
इस तरह की घटना बार-बार होने से गंभीर मरीजों का इलाज करना मुश्किल हो जायेगा. सदस्यों ने मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा गलत आरोप लगा कर क्लिनिक एवं नर्सिंग होम या अस्पताल को क्षति पहुंचाने पर दोषियों पर क्लिनिकल प्रोटेक्टशन एक्ट के तहत प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में सचिव डॉ मुकेश कुमार, डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ रतन प्रसाद, डॉ धीरज शांदिल्या, डॉ हेमंत कुमार, डॉ कामिनी समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.