12 को लगेगी राष्ट्रीय अदालत
बेगूसराय (कोर्ट) : 12 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने बैठक आयोजित की. इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल एवं फौजदारी वादों के निष्पादन की संख्या […]
बेगूसराय (कोर्ट) : 12 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने बैठक आयोजित की.
इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल एवं फौजदारी वादों के निष्पादन की संख्या में बढ़ोतरी के लिए नोडल ऑफिसर बनाया गया है.जो विभिन्न न्यायालयों में सुलहनीय सिविल वाद एवं फौजदारी वाद की सूची बना कर 12 दिसंबर से पूर्व ही दोनों पक्षकारों को बुला कर समझौता कराया जायेगा, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षकारों को परेशानी न हो.
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी बैंकों के ऋण संबंधित मुकदमे, बिजली विभाग, एक्साइज, वन विभाग, उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय, नगर निगम, सर्टिफिकेट वाद, लेबर संबंधित वाद अनुमंडल न्यायालय के 107, 144 मामले, प्रखंड के जमाबंदी, लैंड एक्यूजिशन, ग्राम कचहरी के मामले, बीएसएनएल सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया जायेगा.
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला जज तीन दिसंबर को जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे. इस मौके पर सब जज अखिलेश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.