बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित सूरो ओझा टोल गांव में गुरुवार की रात्रि एक कलियुगी पुत्र के द्वारा अपने ही पिता की कुदाल से काट कर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. बताया गया कि सूरो ओझा टोल निवासी 55 वर्षीय विष्णु देव चौधरी को अपने पुत्र गोलू उर्फ विश्वजीत कुमार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद पुत्र ने अपने पिता पर लाठी से प्रहार करना शुरू कर दिया.
इस क्रम में शराब के नशे में धुत गोलु ने अपने पिता की गरदन पर कुदाल से वार कर उसे सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया.
पिता-पुत्र के संबंधों को तार-तार करनेवाली इस लोमहर्षक घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पुत्र मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व हत्यारा पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
मृतक की पत्नी इंद्रकला देवी ने पुलिस को बताया कि 11 बजे रात्रि में मेरे पति झमटिया ढाला से पहुंचे और आंगन में ही सो गये. इसके बाद मेरा बेटा पहुंचा व पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पर मेरे साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान उसने अपने पिता पर कुदाल से प्रहार कर उनकी जान ले ली. बछवाड़ा थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है.