बीएएसएनएल सेवा ठप रहने से लोग परेशान
बीएएसएनएल सेवा ठप रहने से लोग परेशान साहेबपुरकमाल. बलिया और साहेबपुरकमाल में बीएसएनएल नेटवर्क की सभी सेवा ठप रहने से उपभोक्ता मानसिक रूप से परेशान है. नेटवर्क में खराबी रहने के कारण फोन, फैक्स, इ-मेल आदि तकनीकी कार्य बाधित हो गया है. बीएसएनएल सीमधारक चाह कर भी कहें मोबाइल से बात नहीं कर पा रहा […]
बीएएसएनएल सेवा ठप रहने से लोग परेशान साहेबपुरकमाल. बलिया और साहेबपुरकमाल में बीएसएनएल नेटवर्क की सभी सेवा ठप रहने से उपभोक्ता मानसिक रूप से परेशान है. नेटवर्क में खराबी रहने के कारण फोन, फैक्स, इ-मेल आदि तकनीकी कार्य बाधित हो गया है. बीएसएनएल सीमधारक चाह कर भी कहें मोबाइल से बात नहीं कर पा रहा है. विगत दो दिनों से नेटवर्क ठप है और विभागीय अधिकारी चैन की नींद सो रहा है, जिससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी गड़बड़ी आती है, तो दो-तीन दिनों तक विभाग द्वारा उसे ठीक नहीं कराया जाता है.