एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 65 हजार की निकासी की
एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 65 हजार की निकासी की पीड़ित ने पुलिस से लगायी गुहार बेगूसराय (नगर) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएम की हेराफेरी कर पैसे निकासी कर लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जागरूकता के अभाव में अब भी बैंक पहुंचनेवाले लोग एटीएम के बारे में दूसरे […]
एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 65 हजार की निकासी की पीड़ित ने पुलिस से लगायी गुहार
बेगूसराय (नगर) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएम की हेराफेरी कर पैसे निकासी कर लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जागरूकता के अभाव में अब भी बैंक पहुंचनेवाले लोग एटीएम के बारे में दूसरे लोगों से सहयोग मांग कर पैसे की निकासी करते हैं.
इसी क्रम में एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी देनेवाले लोग उसका नंबर नोट कर लेता है और एटीएम कार्ड भी चकमा देकर बदल लेता है. बाद में राशि की निकासी कर ली जाती है. पुलिस प्रशासन के लाख सतर्कता के बाद इस तरह के उचक्कों के द्वारा लगातार राशि निकालने की घटना को अंजाम देकर ग्राहकों व पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर रखी है.
इसी तरह की घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंचे. तेघड़ा निवासी फूलो महतो के पुत्र राम प्रवेश महतो के द्वारा उपयोग में लाये जानेवाले एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर अन्य ग्राहक के द्वारा 65 हजार चार सौ 97 रुपये की निकासी कर लेने की घटना घटी.
पीड़ित ने घटना की शिकायत लेकर नगर थाने में आवेदन दिया है. आवेदक ने बताया कि वह यूको बैंक के द्वारा निर्गत एटीएम कार्ड संख्या 4283201209016322 को लेकर विष्णुपुर पीएनबी एटीएम में रुपये निकालने के क्रम में एक अन्य ग्राहक से सहयोग लिया था. इसी दौरान एटीएम कार्ड बदल लिया गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.