ग्रामीणों ने अधिकारियों का किया घेराव
ग्रामीणों ने अधिकारियों का किया घेराव बलिया : थाना के मध्य विद्यालय, मनसेरपुर परिसर में शनिवार को कस्तूरबा बालिका भवन का निर्माण को पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेराव एवं धरने पर बैठ गये. ग्रामीणों ने कहा परिसर में हमलोग बालिका उच्च विद्यालय बनवाना चाहे रहे थे. इसके लिए विधायक व सांसद से पहल चल […]
ग्रामीणों ने अधिकारियों का किया घेराव
बलिया : थाना के मध्य विद्यालय, मनसेरपुर परिसर में शनिवार को कस्तूरबा बालिका भवन का निर्माण को पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेराव एवं धरने पर बैठ गये. ग्रामीणों ने कहा परिसर में हमलोग बालिका उच्च विद्यालय बनवाना चाहे रहे थे. इसके लिए विधायक व सांसद से पहल चल रहा है.
अगर परिसर में कस्तूरबा विद्यालय बन जायेगा, तो जगह नहीं रहने पर बलिया उच्च विद्यालय नहीं बन पायेगा. पूर्व में भी कस्तूरबा विद्यालय का विरोध हुआ था और कार्य पर रोक लगा था. एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी व डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि आपलोग ग्रामीण एक टीम बना कर डीएम से मिलें. जैसा निर्देश मिलेगा, वैसा काम किया जायेगा,
तब तक निर्माण कार्य स्थगित रहेगा. साथ ही मुखिया कृष्ण कुमार सिंह, सरपंच सदानंद सिंह सहित ग्रामीणों के साथ बैठक भी की. मौके पर बीडीओ मनोज पासवान, सीओ विभाग रानी, प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे.