दायत्विों का कुशलता से नर्विहण करने का दिया टास्क

बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर अपने-अपने आधिकारिक दायित्वों की कुशलता से निर्वहण करने का टास्क दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारियसों पर विकास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. डीएम ने बीडीओ को पूर्ण पारदर्शी तरीके से एवं उत्तरदायित्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:06 PM

बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर अपने-अपने आधिकारिक दायित्वों की कुशलता से निर्वहण करने का टास्क दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारियसों पर विकास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है.

डीएम ने बीडीओ को पूर्ण पारदर्शी तरीके से एवं उत्तरदायित्व की भावना से कार्यों को संपन्न कराने को कहा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया में गति लाने एवं आम जनता तक इसका ससमय लाभ पहुंचाने के लिए सभी को प्रतिबद्धता प्रदर्शित करनी होगी. बैठक में विकास कार्यों की प्रगति की चर्चा की गयी.

जिला पदाधिकारी ने इस मौके पर इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री जीर्णोद्धार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, डीजल अनुदान, राशन कार्ड वितरण, खाद्यान्न वितरण समेत अन्य योजनाओं की अलग-अलग समीक्षा कर निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि आरटीपीएस एवं जन शिकायत के मामलों का निष्पादन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डीएम ने डीजल अनुदान के वितरण में सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने आरटीपीएस कार्यालयों में अवैध रूप से कार्य करनेवालों के विरुद्ध छापेमारी कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. जिला पदाधिकारी ने आठ दिसंबर को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शिविर के आयोजन करने का निर्देश दिया.

डीएम ने पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में शिथिलता किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न मानकों के प्रदर्शन के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्रेडिंग की जायेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version