माउंट लट्रिा के बच्चों ने दूसरे दिन मनाया क्रीड़ोत्सव
माउंट लिट्रा के बच्चों ने दूसरे दिन मनाया क्रीड़ोत्सव तसवीर-7(आवश्यक)-उद्घाटन करते कमांडेंटबच्चों को खेल सम्मान पत्र व पदक प्रदान किया गयाबेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा पब्लिक, उलाव के प्रांगण में माउंट लिट्रा के छात्र-छात्राओं ने क्रीड़ोत्सव मनाया. इस मौके पर मशाल प्रज्वलन सीआइएसएफ कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने कर इसका विधिवत शुभारंभ किया. विहिप के वरिष्ठ […]
माउंट लिट्रा के बच्चों ने दूसरे दिन मनाया क्रीड़ोत्सव तसवीर-7(आवश्यक)-उद्घाटन करते कमांडेंटबच्चों को खेल सम्मान पत्र व पदक प्रदान किया गयाबेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा पब्लिक, उलाव के प्रांगण में माउंट लिट्रा के छात्र-छात्राओं ने क्रीड़ोत्सव मनाया. इस मौके पर मशाल प्रज्वलन सीआइएसएफ कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने कर इसका विधिवत शुभारंभ किया. विहिप के वरिष्ठ सदस्य मनहर देवा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बाल प्रतिभाओं को खेल सम्मान पत्र एवं पदक प्रदान किया. मौके पर बच्चों ने 100 मीटर दौड़, बॉल रेस, टॉफी रेस, बैग रेस, हुलाहु, बैलून बैलेंस समेत अन्य विधाओं में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने खेल के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया. वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने खेल के सकारात्मक पक्षों को अपनाने की प्रेरणा देते हुए खेल को शिक्षण का साधक कहा. इस मौके पर बच्चों में अनुशासन देखते ही बन रहा था. इस आयोजन को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बाल प्रतिभागियों के उम्दा प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेलकूद को जीवन का अभिन्न अंग बताया.