अपहरण कर युवक की हत्या, शव बरामद
अपहरण कर युवक की हत्या, शव बरामद बीहट़ एफसीआइ ओपी क्षेत्र के बीहट गुरूदासपुर राजाघर टोला निवासी रामाधार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार छोटू अपने मित्र युवराज की शादी में भाग लेने 26 नवंबर को वैशाली जिले के पातेपुर थाना स्थित चकसामा […]
अपहरण कर युवक की हत्या, शव बरामद बीहट़ एफसीआइ ओपी क्षेत्र के बीहट गुरूदासपुर राजाघर टोला निवासी रामाधार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार छोटू अपने मित्र युवराज की शादी में भाग लेने 26 नवंबर को वैशाली जिले के पातेपुर थाना स्थित चकसामा गांव बरात गया था. बरात में ही मारपीट कर छोटू का अगवा पिस्तौल की नोक पर कर लिया गया. उसकी हत्या कर दरभंगा के विशनपुर थाना क्षेत्र में शव को फेंक दिया गया. अपहरण कर हत्या करने की सूचना पाते ही मृतक के पिता रामाधार सिंह द्वारा 27 नवंबर को पातेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 28 नवंबर को विशनपुर थाने से पुलिस ने शव बरामद किया. एफसीआइ थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी. इस मामले में कांड संख्या 139/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए तीन लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.