पत्रकारिता व पंचायती राज के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी शक्षिा के महत्व पर परिचर्चा (आवश्यक)
पत्रकारिता व पंचायती राज के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी शिक्षा के महत्व पर परिचर्चा (आवश्यक) तसवीर-15,16-सेमिनार को संबोधित करते निदेशक भी एन ठाकुर एवं सेमिनार में भाग लेते छात्र-छात्राछात्र-छात्राओं ने लिया हिस्साबेगूसराय (नगर). जिला कंप्यूटर केंद्र स्थित सदर अनुमंडल बेगूसराय के छात्र-छात्राओं के बीच पत्रकारिता, पंचायती राज व व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी […]
पत्रकारिता व पंचायती राज के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी शिक्षा के महत्व पर परिचर्चा (आवश्यक) तसवीर-15,16-सेमिनार को संबोधित करते निदेशक भी एन ठाकुर एवं सेमिनार में भाग लेते छात्र-छात्राछात्र-छात्राओं ने लिया हिस्साबेगूसराय (नगर). जिला कंप्यूटर केंद्र स्थित सदर अनुमंडल बेगूसराय के छात्र-छात्राओं के बीच पत्रकारिता, पंचायती राज व व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी शिक्षा के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस मौके पर वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर, कॉमर्स गुरु के निदेशक गुरुवक्त सिंह उपस्थित थे. निदेशक श्री ठाकुर ने कहा कि अपने समाज में पत्रकारिता की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि एक पत्रकार की जिम्मेवारी काफी होती है. सूचना तकनीकी के चलते ही आज प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया इतना जागरूक है कि पल भर में ही खबरों को देश-विदेश में फैलाते हैं. इस क्षेत्र में रोजगार का असीम अवसर है. इसके लिए देश-विदेश में कई विश्वविद्यालयों के माध्यम से यह पाठ्यक्रम उपलब्ध है, जिसके लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं लेकिन यह पाठ्यक्रम वीपीएस कंप्यूटर के माध्यम से मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय के द्वारा उपलब्ध है. इस मौके पर गुरु वक्त सिंह, संतोष कुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचारों से संस्थान के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया. कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र कुमार ने किया.