आर्यन ने जिले का नाम रोशन किया
आर्यन ने जिले का नाम रोशन कियातसवीर-17(आवश्यक),-अपने पिता के साथ आर्यनजिले में खुशी की लहर बेगूसराय (नगर). राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे में 129 वें बैच के दीक्षांत समारोह सह पासिंग आउट परेड में पास होकर आर्यन गौतम ने जिले का गौरव बढ़ाया है. शहर के रतनपुर निवासी एवं तक्षशीला, बेगूसराय के प्राचार्य एनके गौतम के […]
आर्यन ने जिले का नाम रोशन कियातसवीर-17(आवश्यक),-अपने पिता के साथ आर्यनजिले में खुशी की लहर बेगूसराय (नगर). राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे में 129 वें बैच के दीक्षांत समारोह सह पासिंग आउट परेड में पास होकर आर्यन गौतम ने जिले का गौरव बढ़ाया है. शहर के रतनपुर निवासी एवं तक्षशीला, बेगूसराय के प्राचार्य एनके गौतम के पुत्र आर्यन गौतम ने अपने कठिन मेहनत से इस मुकाम को हासिल करनेवाले इस वर्ष बेगूसराय के एक मात्र कैडट हैं. इस संबंध में प्राचार्य एन के गौतम ने बताया कि आर्यन सदैव अपने लक्ष्य को ऊंचा रखा और उसके लिए दिन-रात मिहनत की है. लेफ्टिनेंट आर्यन गौतम ने इस सफलता पर संपूर्ण जिले में हर्ष व्याप्त है. भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय,विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जी के सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने आर्यन गौतम की इस सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.