मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा उच्च वद्यिालय बनबारीपुर
मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा उच्च विद्यालय बनबारीपुर कंप्यूटर शिक्षक नहीं रहने से दो वर्षों से कंप्यूटर की नहीं हो रही पढ़ाई भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय, बनबारीपुर इन दिनों अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझने को मजबूर है. इस विद्यालय में करीब दो हजार छात्र-छात्राएं हैं. जबकि शिक्षक महज सात हैं. इसमें एक […]
मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा उच्च विद्यालय बनबारीपुर कंप्यूटर शिक्षक नहीं रहने से दो वर्षों से कंप्यूटर की नहीं हो रही पढ़ाई भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय, बनबारीपुर इन दिनों अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझने को मजबूर है. इस विद्यालय में करीब दो हजार छात्र-छात्राएं हैं. जबकि शिक्षक महज सात हैं. इसमें एक प्रधानाध्यापक ही हैं. विद्यालय में छात्र-छात्राओं के अनुपात कमरा उपलब्ध नहीं, वहीं प्रयोगशाला व पुस्तकालय कक्ष नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इस विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा के नाम पर 10 कंप्यूटर उपलब्ध है. कंप्यूटर शिक्षक नहीं रहने से दो वर्षों से कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो रही है. यहां प्लस टू की पढ़ाई के लिए 26 लाख की लागत से भवन निर्माण तो हो गया. परंतु शिक्षक के अभाव में प्लस टू की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. इस संबंध में मुखिया युगल साह, पंचायत समिति सदस्या रिंकू देवी, जिला पार्षद मोहनी देवी आदि ने जिलाधिकारी से विद्यालय में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. इधर प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र नारायण चौधरी ने बताया कि अपने स्तर से विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है.