दूरभाष सेवा ठप, परेशानी
दूरभाष सेवा ठप, परेशानी मंसूरचक. दूरभाष केंद्र, मंसूरचक भगवान भरोसे चल रहा है. घर व टेलीफोन बूथ की शोभा की वस्तु बना है टेलीफोन सेट़ टेलीफोन लाइन एक से दो घंटा तक ही ठीक रह पाती है. शेष समय खराब ही रहा करता है. डायल टोन नहीं रहना, आउट ऑफ सर्विस बताना इसकी नियति हो […]
दूरभाष सेवा ठप, परेशानी मंसूरचक. दूरभाष केंद्र, मंसूरचक भगवान भरोसे चल रहा है. घर व टेलीफोन बूथ की शोभा की वस्तु बना है टेलीफोन सेट़ टेलीफोन लाइन एक से दो घंटा तक ही ठीक रह पाती है. शेष समय खराब ही रहा करता है. डायल टोन नहीं रहना, आउट ऑफ सर्विस बताना इसकी नियति हो गयी है. इससे उपभोक्ता परेशान रहते हैं.