प्रशक्षिण शिविर बदलने की मांग

प्रशिक्षण शिविर बदलने की मांग बखरी. प्रखंड में सत्र 2013-15 में सरकार द्वारा डीएलसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने प्रशिक्षण शिविर बदलने की मांग की है. शिक्षक मणिकांत पोद्दार, सुरेश यादव, अनिल आर्य, ब्रह्मदेव चौधरी, मो साबिर, अर्चना कुमारी, बिंदु कुमारी आदि ने बताया कि उनलोगों ने तीन सेमेस्टरों का विधिवत प्रशिक्षण बीआरसी बखरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:22 PM

प्रशिक्षण शिविर बदलने की मांग बखरी. प्रखंड में सत्र 2013-15 में सरकार द्वारा डीएलसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने प्रशिक्षण शिविर बदलने की मांग की है. शिक्षक मणिकांत पोद्दार, सुरेश यादव, अनिल आर्य, ब्रह्मदेव चौधरी, मो साबिर, अर्चना कुमारी, बिंदु कुमारी आदि ने बताया कि उनलोगों ने तीन सेमेस्टरों का विधिवत प्रशिक्षण बीआरसी बखरी में प्राप्त किया था. इधर बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक प्रशिक्षण स्थल बदल दिया गया है. शिक्षकों ने बताया कि अचानक प्रशिक्षण स्थल में फेरबदल कर दिये जाने से परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version