बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत : आजाद

बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत : आजाद तसवीर 10- प्रशिक्षण को संबोधित करते अतिथिचार दिवसीय प्रशिक्षण का समापनसाहेबपुरकमाल. अक्षर आंचल कार्यक्रम के तहत गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने एवं कार्यक्रम में गति लाने को लेकर लोक शिक्षा समिति कार्यालय में बलिया में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. चार दिवसीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:22 PM

बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत : आजाद तसवीर 10- प्रशिक्षण को संबोधित करते अतिथिचार दिवसीय प्रशिक्षण का समापनसाहेबपुरकमाल. अक्षर आंचल कार्यक्रम के तहत गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने एवं कार्यक्रम में गति लाने को लेकर लोक शिक्षा समिति कार्यालय में बलिया में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. चार दिवसीय का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी यदुनंदन मांझी ने किया. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को अपने दायित्यों का बोध कराते हुए जिला लोक शिक्षा समिति सचिव एसएन आजाद ने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति के नागरिकों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए शिक्षा स्वयंसेवक एवं टोलासेवक को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. उन्होंने बच्चों के साथ कुशल व्यवहार के साथ काम करने का भी सुझाव दिया. एसआरजी राधा कुमारी ने कहा कि विद्यालय से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ना, नवसाक्षरों को जागरूकता संदेश देने, सरकारी योजना से जोड़ कर उन्हें लाभ दिलाना ही अक्षर आंचल कार्यक्रम की सफलता होगी. प्रशिक्षण में 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रशिक्षक का संचालन अजय कुमार तथा सुनैना ने किया. प्रखंड लोक शिक्षा समिति, बलिया के सचिव विजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण को सफल बनाने में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version