सभ्यता व संस्कृति का परिचायक है स्काउट और गाइड : डॉ भोला

सिंहबेगूसराय (नगर) : अंधकार से प्रकाश की ओर गगन का माध्यम है स्काउट और गाइड. स्वच्छ एवं समर्पित नागरिक निर्माण की पाठशाला के रूप में काम करता है. इनका प्रशिक्षण शिविर. उक्त बातें ओमर बालिका उच्च विद्यालय बेगूसराय में भारत स्काउट एवं गाइड के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के मौके पर आयोजित दीक्षांत समारोह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:25 PM

सिंहबेगूसराय (नगर) : अंधकार से प्रकाश की ओर गगन का माध्यम है स्काउट और गाइड. स्वच्छ एवं समर्पित नागरिक निर्माण की पाठशाला के रूप में काम करता है. इनका प्रशिक्षण शिविर. उक्त बातें ओमर बालिका उच्च विद्यालय बेगूसराय में भारत स्काउट एवं गाइड के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के मौके पर आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं.

उन्होंने स्काउट व गाइड को क्रमश: सभ्यता और संस्कृति का परिचायक बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव सुभाषचंद्र प्रसाद सिंह ने की. मौके पर साधना रम्या, गौरी, विपिन, हिटलर कुमार सिंह, अपूर्व घोष द्वारा कुछ झलकियां को प्रस्तुत किया गया. प्रशिक्षण के रूप मेें महत्तम चौधरी, जयकृष्ण यादव, देवी गांगुली, हरिकांत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version