17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन तसवीर 1- जुलूस निकालते बीड़ी मजदूर11वें दिन बीड़ी मजदूरों ने निकला जुलूस मंसूरचक . 11 दिन भी बीड़ी मजदूरों का अनिश्चितकालीन अंचल कार्यालय के समक्ष धरना जारी रहा. धरनार्थियों की मांगों के समर्थन में मंसूरचक फाटक चौक स्थित सेख टोली गांववासियों ने नारे लिखीं तख्तियाें के साथ लेकर […]

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन तसवीर 1- जुलूस निकालते बीड़ी मजदूर11वें दिन बीड़ी मजदूरों ने निकला जुलूस मंसूरचक . 11 दिन भी बीड़ी मजदूरों का अनिश्चितकालीन अंचल कार्यालय के समक्ष धरना जारी रहा. धरनार्थियों की मांगों के समर्थन में मंसूरचक फाटक चौक स्थित सेख टोली गांववासियों ने नारे लिखीं तख्तियाें के साथ लेकर फाटक चौक से मंसूरचक बाजार तक जुलूस निकाल कर प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. एसके नासीर उद्दीन बीड़ी कंपनी मार्चेंट लिमिटेड की मनमानी नहीं चलेगी, बीड़ी श्रमिक एकता जिंदाबाद का नारा लग रहे थे. जुलूस का नेतृत्व महिला बीड़ी श्रमिक रसाया खातून व मुन्नी खातून कर रही थी. सीपीएम के जिला कमेटी सदस्य उमेश सिंह, अंचल मंत्री वैद्यनाथ महतो ने कहा कि बीड़ी श्रमिक सरकार द्वारा घोषित मजदूरी देना होगा. धरना पर बैठे मो इजहार, मो महमूद आलम, जुवैदा खातून आदि ने कहा कि जब तक मांग पूरी कर कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें