कचरे के अंबार से महामारी की आशंका

कचरे के अंबार से महामारी की आशंका नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत नावकोठी में कलाली चौक पर कचरे का अंबार स्वच्छ भारत को कलंकित कर रहा है. यह कचरे के अंबार के समीप दो जनवितरण प्रणाली की दुकान भी अवस्थित है. इस पंचायत के लोग राशन-केरोसिन लेने जब पहुंचते हैं, तो इस कचरे की दुर्गंध से निजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

कचरे के अंबार से महामारी की आशंका नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत नावकोठी में कलाली चौक पर कचरे का अंबार स्वच्छ भारत को कलंकित कर रहा है. यह कचरे के अंबार के समीप दो जनवितरण प्रणाली की दुकान भी अवस्थित है. इस पंचायत के लोग राशन-केरोसिन लेने जब पहुंचते हैं, तो इस कचरे की दुर्गंध से निजात पाने में असमर्थता महसूस करते हैं. इस कचरे से सटा सघन आबादीवाला टोला बसा हुआ है. बरसात के दिनों में तो इस होकर गुजरना दूभर होता है. लोगों का कहना है कि यह कचरे का अंबार 20 वर्षों से पड़ा हुआ है. नरेश चौधरी, रामविलास चौधरी, राम चरित्र चौधरी, अनिल सुमन, धीरज शर्मा, मुकेश कुमार आदि ने कहा कि इससे महामारी फैल सकती है.

Next Article

Exit mobile version