कैंपस- विवि का बजट तैयार करने पर बैठक में बनी सहमतिदरभंगा : कामेश्वर सिंह

दरभंंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार को वित्त समिति की बैठक कुपलति डा. देवनारायण झा की अध्यक्षता में हुई. कुलपति के कार्यालीय कक्ष में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 131 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट के साथ वित्तीय वर्ष 2016-17 का योजना एवं गैरयोजना मद का विवि का बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:20 PM

दरभंंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार को वित्त समिति की बैठक कुपलति डा. देवनारायण झा की अध्यक्षता में हुई. कुलपति के कार्यालीय कक्ष में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 131 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट के साथ वित्तीय वर्ष 2016-17 का योजना एवं गैरयोजना मद का विवि का बजट तैयार करने की सहमति बनी. वहीं उपशास्त्री कॉलेजों का बजट पंचम वेतनमान पुनरीक्षण के आधार पर मर्जर लाभ के साथ बजट तैयार करने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया. बैठक में वित्त परामर्शी राकेश कुमार मेहता, बजट ऑफिसर डा. नवीन कुमार झा, कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा, वित्त परामर्शी हेमंत कुमार मौजूद थे. वहीं दो सदस्य डा. विनय कुमार चौधरी सिंडिकेट सदस्य होने के कारण एवं प्रदीप कुमार महतो सीनेट सदस्य नहीं होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके.डा. नंद बनाये गये छात्रावास अध्यक्षदरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को ‘पाणिनी’ स्नातकोत्तर छात्रावास नंबर 1 का छात्रावास अधीक्षक शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षक डा. नंद किशोर चौधरी का बनाये जाने की अधिसूचना जारी की है. इसकी पुष्टि क रते हुए कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने कहा कि पूर्व के नियुक्त अधीक्षक डा. कुणाल कुमार का कार्यकाल दो टर्म का पूरा हो जाने के कारण नये अधीक्षक को नियुक्त किया गया है.दर्शन व व्याकरण विभाग की ओर से होंगे कार्यक्रमदरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के पीजी व्याकरण एवं दर्शन विभाग की ओर से 1 दिसंबर को यूजीसी संपोषित एक्सटेंशन एक्टिविटीज कार्यक्रम मधुबनी जिला के नवानी स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित की है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डा. देवनारायण झा करेंगे. इसमें वयस्क शिक्षा, बच्चों की शिक्षा इत्यादि विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगी. इसके तहत 2 दिसंबर को मधुबनी जिला के सन्कौर्थु स्थित नंदन संस्कृ त महाविद्यालय इसहपुर में वयस्क शिक्षा, पर्यावरण आदि विषयों पर कार्यक्रम होगी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version