दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत, एक घायल तसवीर 8- दुर्घटनाग्रस्त ट्रकदुर्घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी, सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप एनएच 31 पर मंगलवार को अहले सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो जाने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. […]
दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत, एक घायल तसवीर 8- दुर्घटनाग्रस्त ट्रकदुर्घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी, सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप एनएच 31 पर मंगलवार को अहले सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो जाने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सुरक्षित पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक कोडरमा गांव निवासी श्री नारायण यादव का 22 वर्षीय पुत्र सुधीर यादव को रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष रंजीत रंजन के अनुसार बरेली यूपी ट्रक नंबर यूपी 25 डीटी 4088 व्यापारी का सामना लेकर सिक्किम की ओर जा रहा था. रास्ते में रघुनाथपुर के समीप विपरीत दिशा से गिट्टी लाद कर आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बरेली यूपी का ट्रक चालक बुद्धसेन का 36 वर्षीय पुत्र मनोज शुक्ला की मौत हो गयी है. जबकि उस पर सवार चालक का मौसेरा भाई यूपी बरेली का ही चंदन शर्मा 26 वर्ष और रामपाल का 15 वर्षीय पुत्र सूरज राजपूत घायल हो गया. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी रंजीत रंजन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और सभी घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया और ट्रक के अंदर फंसे चालक के शव को जेसीबी के सहयोग से काफी मशक्कत से बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा.