दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप बखरी. खगड़िया जिले के बेला सिमरी निवासी स्व केसो महतो के पुत्र देवेंद्र महतो ने अपनी पुत्री के ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस बाबत बखरी थाना कांड संख्या 284/15 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में श्री महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:22 PM

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप बखरी. खगड़िया जिले के बेला सिमरी निवासी स्व केसो महतो के पुत्र देवेंद्र महतो ने अपनी पुत्री के ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस बाबत बखरी थाना कांड संख्या 284/15 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में श्री महतो ने बताया कि मई 2013 में उन्होंने अपनी पुत्री संगीता की शादी बहुआरा पंचायत के सांखु गांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र जय प्रकाश कुमार के साथ हिंदू रीति- रिवाज के अनुसार संपन्न कराया था. ससुराल जाने के राजी खुशी रह रही थी. इधर कुछ दिनों से दहेज के प्रताड़ित किया जा रहा है. मामले में आवेदक ने अपने दामाद व दामाद के भाई को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.