ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का रास्ता सौर ऊर्जा : डॉ सुरेश

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का रास्ता सौर ऊर्जा : डॉ सुरेश तसवीर 10- विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित अतिथि150 विज्ञान प्रदर्शन के साथ शामिल हुए बाल वैज्ञानिकबेगूसराय (नगर). जिलास्तरीय गणित विज्ञान व पर्यावरण सह जनसंख्या प्रदर्शनी 2015 का उद्घाटन ओमर उच्च विद्यालय, बेगूसराय में जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलेदव प्रसाद द्वारा काट कर किया गया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:22 PM

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का रास्ता सौर ऊर्जा : डॉ सुरेश तसवीर 10- विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित अतिथि150 विज्ञान प्रदर्शन के साथ शामिल हुए बाल वैज्ञानिकबेगूसराय (नगर). जिलास्तरीय गणित विज्ञान व पर्यावरण सह जनसंख्या प्रदर्शनी 2015 का उद्घाटन ओमर उच्च विद्यालय, बेगूसराय में जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलेदव प्रसाद द्वारा काट कर किया गया. इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि विज्ञान का विकास सकारात्मक दिशा में और वो समाज के लिए कारगर हो. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के छात्र कल्याण कोष के प्रदेश संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का सबसे बेहतर विकल्प सौर ऊर्जा है. डॉ राय ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व दो सबसे बड़ी समस्या से जूझ रहा है. एक आतंकवाद और दूसरा ग्लोबल वार्मिंग उन्होंने कहा कि आज का दिन सुखद है कि जहां एक तरफ दुनिया के 144 देश ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के मसले पर पेरिस में एकत्रित हुए हैं. वहीं दूसरी ओर बेगूसराय के भी 150 बाल वैज्ञानिक अपने कुशल शिक्षक के नेतृत्व में इस संकट से निबटने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा धनंजय उपाध्याय ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की. मौके पर समारोह की अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी ने की. निर्णायक मंडली में डॉ मजाहिर हुसैन, रामीशीष प्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह, देवचंद्र सिंह आदि शामिल थे. इस मौके पर शिक्षक संघ के पूर्व सचिव गणेश प्रसाद सिंह, सुदर्शन कुमार, विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version