भाजपा नेता पर हमला करनेवाला आरोपित गिरफ्तार
भाजपा नेता पर हमला करनेवाला आरोपित गिरफ्तार तसवीर-4-गिरफ्तार आरोपित के साथ पुलिस पदाधिकारीपुलिस को देख कर दाेनों ने गेट खोल कर भागने का प्रयास किया बेगूसराय (नगर). जिला पुलिस के द्वारा इन दिनों आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को लगातार […]
भाजपा नेता पर हमला करनेवाला आरोपित गिरफ्तार तसवीर-4-गिरफ्तार आरोपित के साथ पुलिस पदाधिकारीपुलिस को देख कर दाेनों ने गेट खोल कर भागने का प्रयास किया बेगूसराय (नगर). जिला पुलिस के द्वारा इन दिनों आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है. एसपी मनोज कुमार के द्वारा खुद इन दिनों अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है. इससे अपराध एवं आपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. इसी के तहत तेघड़ा थाने की पुलिस गत दिनों तेघड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक राय पर जानलेवा हमला करनेवाले आरोपितों को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि एनएच 28 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में तेघड़ा थाना अंतर्गत एनएच 28 के किनारे राजधानी लाइन होटल के पास से एक बोलेरो गाड़ी को चेकिंग के क्रम में रोका गया, तो उसमें से दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे पाये गये. इस दौरान पुलिस को देख कर दाेनों ने गेट खोल कर भागने का प्रयास किया. मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया. पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम स्टेशन रोड तेघड़ा निवासी रोशन मिश्रा एवं मधुरापुर बीचला टोला निवासी गौतम कुमार बताया. दोनों ही अपराधी तेघड़ा थाना कांड संख्या 327/15 के तहत नामजद अभियुक्त है. एसपी ने बताया कि रोशन मिश्रा के निशानदेही पर इस कांड के एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त तेघड़ा थाने के कोलाबाड़ी निवासी सुमन कुमार को कांड में प्रयुक्त काला रंग के पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि रोशन मिश्रा पूर्व में भी कई कांडों में आरोपित रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रोशन मिश्रा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि तेघड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक राय के कारण उसके पिता की डीलरशिप समाप्त हो गयी थी. इसी सदमे के कारण अभियुक्त रोशन के पिता गुजर गये. इसी प्रतिक्रिया को घटना को अंजाम दिया गया. उसने बताया कि चंदन नामक युवक ने उसे हथियार मुहैया कराया था.