लंबित योजनाओं को तीन दिनों के भीतर पूरा करें : प्रमुख
लंबित योजनाओं को तीन दिनों के भीतर पूरा करें : प्रमुख बेगूसराय (नगर). सदर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीता सिंह की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख रीता सिंह ने कड़े शब्दों कहा […]
लंबित योजनाओं को तीन दिनों के भीतर पूरा करें : प्रमुख बेगूसराय (नगर). सदर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीता सिंह की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख रीता सिंह ने कड़े शब्दों कहा कि विभिन्न पंचायतों में लंबित योजनाओं को तीन दिनों के भीतर पूरा करनेवाले पंचायत सचिवों के नवंबर माह वेतन पर रोक लगाने के लिए लिखा जायेगा. बीडीओ रविशंकर कुमार ने कहा कि पेंशनधारियों के खाता नहीं खोलनेवाले बैकों से स्पष्टीकरण किया जायेगा. साथ ही जनधन योजना के तहत पेंशनधारियों के खाता खेलने की बात कही गयी. बीडीओ ने पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची का विखंडन पर भी जोर दिया. बीडीओ ने कहा कि अग्रिम लेकर फरार दो पंचायत सचिवों क्रमश: नेपाली सिंह एवं रामाश्रय यादव को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.