एड्स से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

एड्स से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी साहेबपुरकमाल. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पंचायत लोक शिक्षा समिति, सादपुर पूर्वी द्वारा लोक शिक्षा केंद्र पर मंगलवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष बीजो तांती ने की. लोक शिक्षा समिति के वरीय प्रेरक सूरज कुमार एवं अन्य गण्यमान्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:29 PM

एड्स से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी साहेबपुरकमाल. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पंचायत लोक शिक्षा समिति, सादपुर पूर्वी द्वारा लोक शिक्षा केंद्र पर मंगलवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष बीजो तांती ने की. लोक शिक्षा समिति के वरीय प्रेरक सूरज कुमार एवं अन्य गण्यमान्य लोगों ने एड्स से बचाव पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर प्रेरक बुलबुल कुमारी, टोलासेवक मुकेश कुमार, शिक्षिका इंदु कुमारी, मनोज सहनी आदि उपस्थित थे. वहीं पंचायत लोक शिक्षा समिति, सनहा पूर्वी द्वारा भी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, परोड़ा में आयोजित बिहार गोष्ठी में भी वक्ताओं ने इसे लाइलाज बीमारी बताया और इसके लिए व्यापक रूप से जन जागरण अभियान चलाने पर बल दिया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश्वर सिंह, आशा रिंकु देवी, पूर्व पंसस रामचंद्र सिंह, वार्ड सदस्य शंकर ठाकुर, वरीय प्रेरक विकास कुमार सिंह, प्रेरक पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version