बाइक के लिए नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या

बलिया : थाना क्षेत्र के मनसेरपुर दियारे में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बुधवार को ससुरालवालों ने नवविवाहिता जूली की गला दबा कर हत्या कर दी. उक्त आशय की लिखित सूचना नवविवाहिता जूली के भाई रहाटपुर निवासी विनोद सिंह ने बलिया थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी एवं मनसेरपुर गांव पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:29 PM

बलिया : थाना क्षेत्र के मनसेरपुर दियारे में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बुधवार को ससुरालवालों ने नवविवाहिता जूली की गला दबा कर हत्या कर दी. उक्त आशय की लिखित सूचना नवविवाहिता जूली के भाई रहाटपुर निवासी विनोद सिंह ने बलिया थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी एवं मनसेरपुर गांव पहुंच कर नवविवाहिता के शव को अपने कब्जे में ले लिया.

बाद में शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अजित कुमार छापेमारी में जुटे हैं. इस घटना के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. इस संबंध में मृतक नवविवाहिता के भाई विनोद सिंह ने बताया कि मैं अपने बहन की शादी 27 अप्रैल को हिंदू रीति-रिवाज के साथ उपहार देकर किया था.

इसके बाद से ही ससुरालवालों के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी क्रम में मुझे सूचना दी गयी कि ससुरालवालों के द्वारा आपकी बहन की हत्या कर दी गयी है.