अक्षर आंचल मेले में नवसाक्षर महिलाओं ने दिखाया जलवा
अक्षर आंचल मेले में नवसाक्षर महिलाओं ने दिखाया जलवानावकोठी. प्रखंड अंतर्गत पहसारा संकुलाधीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गरही में अक्षर आंचल योजना के तहत महादलित, अल्पसंख्यक तथा अतिपिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं द्वारा अक्षर मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रभारी दिनेशचंद्र गोस्वामी, वार्ड सदस्य रामाधार मोची, केआरपी जूबी कुमारी, समन्वयक राजेश चौधरी ने दीप […]
अक्षर आंचल मेले में नवसाक्षर महिलाओं ने दिखाया जलवानावकोठी. प्रखंड अंतर्गत पहसारा संकुलाधीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गरही में अक्षर आंचल योजना के तहत महादलित, अल्पसंख्यक तथा अतिपिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं द्वारा अक्षर मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रभारी दिनेशचंद्र गोस्वामी, वार्ड सदस्य रामाधार मोची, केआरपी जूबी कुमारी, समन्वयक राजेश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. मौके पर रंगोली, पेंटिंग, आपदा प्रबंधन, अंधविश्वास तथा संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली में शांति देवी प्रथम तथा ललिता देवी दूसरे स्थान पर एवं निर्मला देवी तीसरे स्थान पर रहीं. पेटिंग में समता को प्रथम, रिंकी कुमारी द्वितीय तथा संजू को तीसरा स्थान मिला. आपदा प्रबंधन में उषा देवी को प्रथम, सृजन को देवी द्वितीय तथा रानी देवी को तीसरा स्थान प्राप्त हुया. संचालन का कार्य शंभू प्रसाद चौधरी ने किया. मौके पर दुखमोचन सदा, रामविलास, अरुण, सुजीत रजक, बाबू साहेब रजक, मंगल, अशोक, अबूल कलाम आदि उपस्थित थे.