सेवानिवृत्त पंचायत सचिव को दी गयी विदाई
सेवानिवृत्त पंचायत सचिव को दी गयी विदाई तसवीर- समारोह में उपस्थित अतिथि.तसवीर 1भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में रसलपुर पंचायत के पंचायत सचिव रवींद्रनाथ राय की सेवानिवृत्ति के उपरांत उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ रविरंजन ने कहा कि पद छोटा हो या बड़ा जिम्मेवारी उतनी ही […]
सेवानिवृत्त पंचायत सचिव को दी गयी विदाई तसवीर- समारोह में उपस्थित अतिथि.तसवीर 1भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में रसलपुर पंचायत के पंचायत सचिव रवींद्रनाथ राय की सेवानिवृत्ति के उपरांत उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ रविरंजन ने कहा कि पद छोटा हो या बड़ा जिम्मेवारी उतनी ही होती है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति तो एक प्रक्रिया है, लेकिन अवकाश ग्रहण के बाद कर्मी का दायित्व बढ़ जाता है. अपने अनुभव का प्रयोग सामाजिक क्षेत्रों में करना चाहिए. समारोह को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि सरकारी सेवा में काम करने के दौरान अनेकों कठिनाइयां आती हैं. लेकिन, उसका अनुभव प्रशासनिक व सरकारी स्तर पर प्रभावी बन जाता है. मौके पर रवींद्रनाथ राय को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख लालबाबू पासवान ने की. मंच संचालन अरविंद सिंह ने किया. मौके पर सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष गुंजन कुमार, जेएसएस पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, बीसीओ धर्मेंद्र कुमार, मुखिया सुरेश पासवान, रजनीश कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.