गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : ब्रजभूषण

गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : ब्रजभूषण तसवीर- कंबल वितरण करते समाजसेवी.तसवीर 3बखरी. समाजसेवी ब्रजभूषण देवा उर्फ नंदू बाबू द्वारा राटन, बगरस, कुरहा, बागवान, रामपुर गांव के दो सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर श्री देव ने कहा कि बाहर रहते हुए भी उनका अपनी मातृभूमि से बेहद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:23 PM

गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : ब्रजभूषण तसवीर- कंबल वितरण करते समाजसेवी.तसवीर 3बखरी. समाजसेवी ब्रजभूषण देवा उर्फ नंदू बाबू द्वारा राटन, बगरस, कुरहा, बागवान, रामपुर गांव के दो सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर श्री देव ने कहा कि बाहर रहते हुए भी उनका अपनी मातृभूमि से बेहद लगाव है. यही वजह है कि यहां के जरूरतमंद लोगों की सेवा किसी न किसी रूप में करने को हमेशा तत्पर रहते हैं. इससे उन्हें आत्मसंतुष्टि भी प्राप्त होती है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय के समाजसेवी विष्णुकांत अग्रवाल द्वारा प्रदत्त कंबल को अपने प्रयास से ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया. मौके पर बलराम देवा, गुणेश्वर महतो, चंद्रशेखर कुशवाहा, धर्मनारायण कुशवाहा, मुखिया कल्पना भारती, भोला महतो, भूषण महतो आदि उपस्थित थे. रेणु नोनिया, जनार्दन गोस्वामी, परखन्नी देवी, जगेश्वर सदस, लीला देवी आदि ने कंबल प्राप्त कर कहा कि यह एक पुनीत कार्य है.

Next Article

Exit mobile version