जानलेवा हमले के सभी आरोपित रिहा
जानलेवा हमले के सभी आरोपित रिहाबेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं न्यायाधीश छह सुमन कुमार सिंह ने जानलेवा हमले के आरोपित डंडारी थाने के बांक निवासी शंकर साह, माधव साह, राजीव साह, अमीर साह, दासो साह को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से एपीपी मंजू कुमारी ने एक गवाह की गवाही […]
जानलेवा हमले के सभी आरोपित रिहाबेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं न्यायाधीश छह सुमन कुमार सिंह ने जानलेवा हमले के आरोपित डंडारी थाने के बांक निवासी शंकर साह, माधव साह, राजीव साह, अमीर साह, दासो साह को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से एपीपी मंजू कुमारी ने एक गवाह की गवाही करायी. जबकि, बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विजय शंकर सिन्हा ने बहस की. आरोपितों पर आरोप था कि 4 मई, 2007 को आठ बजे रात्रि में ग्रामीण सूचिका मिथिलेश देवी के घर में घुस कर मारपीट कर जख्मी कर दिया.