बैंकों में नहीं है पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था
बैंकों में नहीं है पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्थाकुव्यवस्था. बैंक लूटकांड की घटनाओं के बाद भी जिले में नहीं बरती जा रही विशेष चौकसीबैंक परिसर में पूरे दिन मंडराते रहते हैं असामाजिक तत्व बेगूसराय (नगर). सूबे के विभिन्न जिलों में बैंक लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इन घटनाओं से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन को […]
बैंकों में नहीं है पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्थाकुव्यवस्था. बैंक लूटकांड की घटनाओं के बाद भी जिले में नहीं बरती जा रही विशेष चौकसीबैंक परिसर में पूरे दिन मंडराते रहते हैं असामाजिक तत्व बेगूसराय (नगर). सूबे के विभिन्न जिलों में बैंक लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इन घटनाओं से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन को विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है. साथ ही बैंक अधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है. सुरक्षा में चूक के कारण ही अपराधी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. परंतु, इन घटनाओं से न तो पुलिस प्रशासन सबक ले रहा है, न ही बैंक अधिकारी. बैंकों के अंदर कई तरह की खामियां है, जिसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है.दुरुस्त नहीं है सीसीटीवी कैमराजिले के अधिकतर बैंकों में कहने को सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन सच्चाई यह है कि या तो सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा हुआ है या फिर सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रहा है. नतीजा यह है कि बैंक के अंदर असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है. जबकि, बैंक के बाहर लूट की घटनाएं अक्सर होते रहती है. बताया जाता है कि बैंक परिसर में कुछ लोग ऐसे मंडराते रहते हैं, जिनका अपना कोई बैंक से संबंधित कार्य नहीं होता है. वैसे लोग बैंक के अंदर आनेवाले ग्राहकों पर पैनी नजर रखते हैं और जैसे ही कोई भी ग्राहक बैंक से रुपये निकाल कर बाहर निकलते हैं, असामाजिक तत्व अपनी टीम के साथ लाइन अप हो जाते हैं. बाद में कुछ दूर तक पीछा कर रुपये लूट लिये जाते हैं.बैंक परिसर में करनी होगी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्थाबैंक परिसर के बाहर या अंदर कुछ गार्ड को लगा दिया जाता है, जो सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं दिखायी पड़ते हैं. कई ऐसे बैंक हैं, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी गृहरक्षकों के ऊपर है. नतीजा होता है कि इन सुरक्षा कर्मियों का बैंक में कुछ चलता ही नहीं है. जब तक बैंक के अंदर व बाहर सुरक्षाकर्मियों को पूरी तत्परता के साथ तैनात नहीं किया जायेगा, तब तक बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रहेगी. हालांकि एसपी मनोज कुमार ने इन दिनों बैंकों एवं इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. बैंक पहुंचनेवाले हर लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों से बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने की बात कही है.