डीआरएम ने दिये अधिकारियों को कई टास्क
डीआरएम ने दिये अधिकारियों को कई टास्क गढ़हारा. पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल के पांच दिसंबर को बरौनी जंकशन सहित रेलवे परिसर के निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल अवध-असम ट्रेन सैलून से गुरुवार को दर्जनों अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेने बरौनी जंकशन पहुंचे. डीआरएम श्री अग्रवाल […]
डीआरएम ने दिये अधिकारियों को कई टास्क गढ़हारा. पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल के पांच दिसंबर को बरौनी जंकशन सहित रेलवे परिसर के निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल अवध-असम ट्रेन सैलून से गुरुवार को दर्जनों अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेने बरौनी जंकशन पहुंचे. डीआरएम श्री अग्रवाल बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच स्थित रनिंग रूम, वीआइपी अतिथिशाला कक्ष, गार्ड, लोको पायलट, टीटीइ कक्ष, आरक्षण काउंटर, उपनगरी पुल समेत स्टॉलों का गहन निरीक्षण करते हुए स्थानीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. वहीं, निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा बनाये रखने का निर्देश दिया. इस दौरान डीआरएम ने अनियमितता के आरोप में एक दुकानदार को पांच हजार रुपये का जुर्माना किया.