अलग-अलग स्थानों से बरामद सिर व धड़ की हुई पहचान
अलग-अलग स्थानों से बरामद सिर व धड़ की हुई पहचानतसवीर- घटना स्थल पर उमड़ी भीड़.तसवीर- 17लाखो. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 482/15 के तहत दर्ज मामले में लापता महिला की शव की पहचान हो गयी है. ज्ञात हो कि बीते 27 नवंबर को मृतका की पुत्री अर्चना कुमारी ने लाखो ओपी में आवेदन देकर बताया था […]
अलग-अलग स्थानों से बरामद सिर व धड़ की हुई पहचानतसवीर- घटना स्थल पर उमड़ी भीड़.तसवीर- 17लाखो. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 482/15 के तहत दर्ज मामले में लापता महिला की शव की पहचान हो गयी है. ज्ञात हो कि बीते 27 नवंबर को मृतका की पुत्री अर्चना कुमारी ने लाखो ओपी में आवेदन देकर बताया था कि उसकी मां अभिलाषा उर्फ आशा देवी को पिता बालकिसुन दास ने गायब कर दिया है. इसके दो दिन बाद नयागांव थाने के शाहपुर मीनापुर से मृतका का सिर बरामद हुआ था. बुधवार की देर शाम लरलपुर बहियार स्थित झगराहा कुंआ से शरीर बरामद हुआ. पुलिस द्वारा शव की पहचान कराये जाने पर मृतका के दो पुत्री एवं एक पुत्र ने शव की पहचान कर अपनी मां होने की बात कही. इसके बाद लाखो ओपी अध्यक्ष बीरबल कुमार ने मृतका के तीनों बच्चों को पहुंचाने के लिए थाने की जीप से भेजा. बाद में अंतिम संस्कार के लिए मृतका की पुत्री को शव सौंप दिया गया.
