तालाब में डूबने से दो बच्चे मरे
छौड़ाही (बेगूसराय) . अंचल की अमारी पंचायत अंतर्गत पीरनगर पतला गांव में दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में पतला चौक स्थित शिव मंदिर के सामने पानी से भरे तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक दोनों बालक पतला गांव निवासी विजय […]
छौड़ाही (बेगूसराय) . अंचल की अमारी पंचायत अंतर्गत पीरनगर पतला गांव में दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में पतला चौक स्थित शिव मंदिर के सामने पानी से भरे तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक दोनों बालक पतला गांव निवासी विजय कुमार शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार तथा शंभु कुमार शर्मा के 10 वर्षीय पुत्र अमन राज थे. दोनों तालाब में स्नान करने गये थे. इसी क्रम में पहले बालक को डूबते देख दूसरा उसे बचाने के प्रयास में डूब गया. कुछ युवकों ने पानी में कुद कर दोनों बालकों को बाहर निकाला तथा उन्हें इलाज के लिए सीमावर्ती क्षेत्र रोसड़ा के निजी अस्पताल में ले गये, जिन्हें थोड़ी ही देर बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया. देखते-ही-देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इधर, घटना के बाद गांव और परिजनों के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना को लेकर पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है.