ट्रेन से कट कर एक महिला व पुरुष की मौत
बेगूसराय (नगर) : जिले में अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से कट कर एक महिला व पुरुष की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है. बरौनी- कटिहार रेलखंड पर तिलरथ गुमटी नंबर 53 के निकट सोमवार की देर शाम एक अज्ञात ट्रेन से गिर कर एक अधेड़ पुरुष की मौत हो गयी. बाद में मृतक की […]
बेगूसराय (नगर) : जिले में अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से कट कर एक महिला व पुरुष की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है. बरौनी- कटिहार रेलखंड पर तिलरथ गुमटी नंबर 53 के निकट सोमवार की देर शाम एक अज्ञात ट्रेन से गिर कर एक अधेड़ पुरुष की मौत हो गयी.
बाद में मृतक की पहचान सबौरा निवासी बीहट कॉलेज के राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक 55 वर्षीय रामनरेश सिंह के रूप में की गयी. मंगलवार की सुबह इसी रेलखंड के सिंघौल हॉल्ट के नजदीक अज्ञात ट्रेन से कट कर सिंघौल डीह निवासी वकील तांती की 50 वर्षीया पत्नी मंजु देवी की मौत हो गयी. घटना के संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दूबे ने बताया कि विक्षिप्तावस्था में महिला रेलवे ट्रैक पर चली गयी. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठी.