उग्र ग्रामीणों ने एनएच को तीन घंटों तक रखा जाम

उग्र ग्रामीणों ने एनएच को तीन घंटों तक रखा जामवाहनों का आवागमन रहा ठप, लगी रही लंबी कतारेंट्रेन पकड़ने जा रहे लोगों को असामाजिक तत्वों ने की थी पिटायीअधिकारियों को हस्तक्षेप में जाम हटातसवीर- सड़क जाम करते आक्रोशित लोग.तसवीर 6बलिया. दनौली फुलवड़िया रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे बरियारपुर गांव के कई यात्रियों को कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:27 PM

उग्र ग्रामीणों ने एनएच को तीन घंटों तक रखा जामवाहनों का आवागमन रहा ठप, लगी रही लंबी कतारेंट्रेन पकड़ने जा रहे लोगों को असामाजिक तत्वों ने की थी पिटायीअधिकारियों को हस्तक्षेप में जाम हटातसवीर- सड़क जाम करते आक्रोशित लोग.तसवीर 6बलिया. दनौली फुलवड़िया रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे बरियारपुर गांव के कई यात्रियों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिटाई कर देने के विरोध में बरियारपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पोखड़िया ढाला पर टायर जला कर एनएच 31 को जाम कर दिया और जम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम के कारण सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर अनुमंडलाधिकारी बलिया ब्रजकिशोर चौधरी, डीएसपी रंजन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अजित कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी दल-बल के साथ वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया. इस बीच लगभग तीन घंटे तक सड़क पर आवागमन ठप रहा. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को बरियारपुर में एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर खेत में काम कर रहे किसानों और मजदूरों ने दोनों को खदेड़ दिया था. इस घटना के बाद एक गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने संगठित होकर शुक्रवार की सुबह पोखड़िया ढाला के समीप सुनसान स्थल पर घात लगाये बैठे थे और जब बरियारपुर गांव से छात्र-छात्राएं एवं अन्य यात्री कोशी ट्रेन पकड़ने दनौली फुलवड़िया स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी एक-एक कर सबको रोक कर पिटाई करनी शुरू कर दी. इसके बाद सभी को घायल अवस्था में छोड़ कर गांव वापस चले जाने की बात कह कर सभी असामाजिक तत्व भाग गये. यह खबर जब गांववालों को मिली, तो वे उग्र हो गये और विरोध में सड़क पर उतर गये. घायलों में संतोष सिंह, प्रकाश ठाकुर, हर्ष कुमार, अरुण सिंह, मुशो पासवान शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भरती कराया है.