रामी सिंह हत्याकांड में बहस शुरू

रामी सिंह हत्याकांड में बहस शुरू बेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय भानूप्रताप सिंह के न्यायालय में तेघड़ा थाने के मधुरापुर निवासी रामी सिंह की हत्या मामले में सेसन 69/93 में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजन समेश्वर दयाल ने बहस की. अभी तेघड़ा थाने के मधुरापुर निवासी पप्पू सिंह उर्फ धर्मेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

रामी सिंह हत्याकांड में बहस शुरू बेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय भानूप्रताप सिंह के न्यायालय में तेघड़ा थाने के मधुरापुर निवासी रामी सिंह की हत्या मामले में सेसन 69/93 में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजन समेश्वर दयाल ने बहस की. अभी तेघड़ा थाने के मधुरापुर निवासी पप्पू सिंह उर्फ धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध विचारण किया जा रहा है. आरोप है कि 16 जनवरी, 1992 को साढ़े पांच बजे सुबह में अन्य के साथ मिल कर मधुरापुर निवासी रामी सिंह को गोली मार कर हत्या कर दी. इसी हत्याकांंड में पूर्व सांसद सूरजभान सिंह सहित अन्य आरोपितों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा दी जा चुकी है. आरोपित पप्पू सिंह उर्फ धर्मेंद्र कुमार का विचारण बाद में शुरू हुआ, जिस कारण मामला का विचारण अभी चल रहा है.