अंतरराष्ट्रीय नि:शक्त दिवस पर कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय नि:शक्त दिवस पर कार्यक्रमतसवीर- कार्यक्रम में भाग लेते प्रतिभागी.तसवीर 10चेरिया बरियारपुर. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नि:शक्त दिवस पर डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम सुकृति सेवा सोसाइटी के द्वारा किया गया. अध्यक्षता अनुमंडल विकलांग संघ के अध्यक्ष चुनचुन सिंह ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ, मंझौल डॉ विद्यानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:58 PM

अंतरराष्ट्रीय नि:शक्त दिवस पर कार्यक्रमतसवीर- कार्यक्रम में भाग लेते प्रतिभागी.तसवीर 10चेरिया बरियारपुर. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नि:शक्त दिवस पर डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम सुकृति सेवा सोसाइटी के द्वारा किया गया. अध्यक्षता अनुमंडल विकलांग संघ के अध्यक्ष चुनचुन सिंह ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ, मंझौल डॉ विद्यानंद सिंह, बीडीओ संजय कुमार दास, प्रोफेसर ब्रजनंदन यादव, बीस सूत्री जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, सावित्री देवी, मो जियाउल्लासह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अपने संबोधन में एसडीओ ने कहा कि आज नि:शक्तों को समाज की मुख्यधारा में लाने की जरूरत है. सरकार इसके लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है. बीडीओ ने कहा कि नि:शक्तों को सहानुभूति की आवश्यकता है. उनको सहयोग के लिए सरकार प्रसासरत है. मौके पर सुकृति सेवा सोसाइटी के द्वारा मंझौल के नि:शक्त संजय कुमार सहनी को ट्रायसाइकिल दिया गया. कार्यक्रम को जदयू जिला प्रवक्ता पंकज सिंह, डॉ देवनंदन प्रसाद, यूको बैंक शाखा प्रबंधक अरुण कुमार सिंह, डॉ गंगा प्रसाद यादव आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन प्रोफेसर गौतम कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version