इग्नू परीक्षा केंद्र का प्राचार्य ने किया निरीक्षण

इग्नू परीक्षा केंद्र का प्राचार्य ने किया निरीक्षण तसवीर-इग्नू परीक्षा में भाग लेते परीक्षार्थी.तसवीर-11बेगूसराय (नगर). इग्नू केंद्र कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कटिबद्ध है. जीडी कॉलेज के इस केंद्र पर परीक्षा विधिवत संचालित हो, इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन भी सजग है. उक्त बातें इग्नू द्वारा आयोजित परीक्षा का औचक निरीक्षण करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:14 PM

इग्नू परीक्षा केंद्र का प्राचार्य ने किया निरीक्षण तसवीर-इग्नू परीक्षा में भाग लेते परीक्षार्थी.तसवीर-11बेगूसराय (नगर). इग्नू केंद्र कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कटिबद्ध है. जीडी कॉलेज के इस केंद्र पर परीक्षा विधिवत संचालित हो, इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन भी सजग है. उक्त बातें इग्नू द्वारा आयोजित परीक्षा का औचक निरीक्षण करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहीं. सच्चिदानंद भवन में आयोजित परीक्षा की विधि व्यवस्था पर प्रधानाचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर केंद्राधीक्षक प्रो विजय मोहन प्रसाद सिंह, इग्नू केंद्र जीडी कॉलेज के प्रभारी समन्वयक प्रो कमलेश कुमार, प्रो विपिन कुमार चौधरी, डॉ देवनीति प्रसाद सिन्हा सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे. वहीं, दूसरी ओर कला भवन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के तहत समन्वयक प्रो अजय कुमार सिंह की देखरेख में परीक्षा ली गयी.

Next Article

Exit mobile version