अंधाधुंध गोलीबारी से थर्राया रजौड़ा
एसपी के निर्देश पर पुलिस कर रही कैंप नीमाचांदपुरा : जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आमलोगों में दहशत है. गुरुवार की देर शाम मुफस्सिल थाने के रजौड़ा गांव में दहशत फैलाने की नियत से अपराधियों ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की. गोलियों […]
एसपी के निर्देश पर पुलिस कर रही कैंप
नीमाचांदपुरा : जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आमलोगों में दहशत है. गुरुवार की देर शाम मुफस्सिल थाने के रजौड़ा गांव में दहशत फैलाने की नियत से अपराधियों ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की. गोलियों की तड़तड़ाहट से रजौड़ गांव थर्रा गया.
इस घटना से दहशत में आये दुकानदार भी आनन-फानन में दुकानों का शटर गिरा कर घर भागने लगे. सूचना मिलते ही बेगूसराय के सदर डीएसपी राजेश कुमार व मुफस्सिल के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल घटना स्थल पर पहुंचे और अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
वैसे पुलिसिया छापेमारी की भनक पर अपराधी भाग खड़े हुए. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद में गोलीबारी की गयी है. पुलिस द्वारा आरोपित को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. दूसरी ओर एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.