पीओ को बंधक बनाया
पीओ को बंधक बनाया बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर परिहारा पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने सोमवार को पीओ कार्यालय में तालाबंदी कर पीओ व रोजगार सेवक को बंधक बना लिया. पंसस अमित कुमार देव के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे मजदूरों ने विभागीय कर्मियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आंदोलनकारी मजदूर सीताराम राय, मो […]
पीओ को बंधक बनाया
बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर परिहारा पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने सोमवार को पीओ कार्यालय में तालाबंदी कर पीओ व रोजगार सेवक को बंधक बना लिया. पंसस अमित कुमार देव के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे मजदूरों ने विभागीय कर्मियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आंदोलनकारी मजदूर सीताराम राय, मो मजहर, संगीता देवी, सुनीता देवी, शैल देवी, कौशल्या देवी आदि ने बताया की उन लोगों का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व का मजदूरी बकाया है. रोजगार सेवक मजदूरी भुगतान में टालमटोल रवैया अपनाये हुए हैं, जबकि मुखिया व रोजगार सेवक द्बारा योजना की संपूर्ण राशि योजना पूर्ण हो चुकी है.मजदूर सीताराम राय व मो मजहर ने बताया कि मजदूरी भुगतान के समय ही रोजगार सेवक मेघनाद व उनके सेठ ने दोनों का क्रमश: चार हजार व पांच हजार रुपये ले लिये तथा बाद में भुगतान की बात कही. उक्त राशि मांगे जाने पर रोजगार सेवक द्बारा बार-बार धमकाया जाता है. आंदोलनकारी मजदूरों में अधिकांश मजदूरों का दो से तीन माह का मजदूरी बकाया है. पंसस अमित देव ने बताया कि मजदूरी भुगतान को लेकर पूर्व में भी एसडीओ को आवेदन दिया गया था, किंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरी का भुगतान नहीं कर दिया जाता है वे लोग आंदोलन जारी रखेंगे. इस दौरान पीओ रामएकबाल पंडित ने मजदूरों को कई बार समझाने का प्रयास किया, किंतु मजदूर अपनी मांग पर अड़े रहे. पीओ ने बताया कि दो से तीन दिनों के भीतर बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया जायेगा. इधर, डीडीसी प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.