भूमि के बदले मिलेगी नौकरी

भूमि के बदले मिलेगी नौकरी साहेबपुरकमाल. मुंगेर रेल सह सड़क पुल निर्माण परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि के बदले प्रभावित किसानों को रेलवे में नौकरी देने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. किसान संघर्ष समिति के सचिव रामपुकार सिंह व अन्य द्वारा 2012 में पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई के बाद न्यायालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:30 PM

भूमि के बदले मिलेगी नौकरी साहेबपुरकमाल. मुंगेर रेल सह सड़क पुल निर्माण परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि के बदले प्रभावित किसानों को रेलवे में नौकरी देने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. किसान संघर्ष समिति के सचिव रामपुकार सिंह व अन्य द्वारा 2012 में पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई के बाद न्यायालय ने रेलवे बोर्ड के अधिकारी को सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरा करते हुए प्रभावित किसानों के आश्रिता को नौकरी देने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. न्यायालय के आदेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए याचिकाकर्ता रामपुकार सिंह ने कहा कि यह किसानों के लंबी लड़ाई का परिणाम है और इससे अन्य परियोजना में भी प्रभावित किसानों को लाभ मिलेगा.