काश, रोज आते जीएम साहब….
काश, रोज आते जीएम साहब…. गढ़हारा. चकाचक जंकशन, काली वरदी में टीटीइ, खाकी वरदी में जवान तैनात. पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल के इंतजार में हर कोई चौकस. बरौनी जंकशन पर जैसे ही जीएम की सैलून रुकी, सभी सावधान हो गये. निरीक्षण को लेकर बरौनी जंकशन सहित जगजीवन रेलवे मार्केट एवं आसपास […]
काश, रोज आते जीएम साहब…. गढ़हारा. चकाचक जंकशन, काली वरदी में टीटीइ, खाकी वरदी में जवान तैनात. पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल के इंतजार में हर कोई चौकस. बरौनी जंकशन पर जैसे ही जीएम की सैलून रुकी, सभी सावधान हो गये. निरीक्षण को लेकर बरौनी जंकशन सहित जगजीवन रेलवे मार्केट एवं आसपास की मुख्य सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल पुलिस चौकस दिखी. बिना टिकट स्टेशन परिसर में प्रवेश करने पर पूर्णत: वर्जित कर दिया गया था. वहीं, सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के कारण वाहनचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. निरीक्षण के दौरान जगजीवन मार्केट की दुकानें बंद रहीं. दुकानदारों के बीच घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं, रेलवे व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी साफ-सफाई को लेकर काफी मशक्कत करते रहे. जंकशन की स्थिति देख यात्री बरबस बोल उठते थे, काश काश रोज आते जीएम.