रतनपुर ने विजेता शील्ड पर जमाया कब्जा
रतनपुर ने विजेता शील्ड पर जमाया कब्जा तसवीर- शील्ड प्रदान करते अतिथि.तसवीर 9तेघड़ा. प्रखंड के बजलपुरा गांव में नवजीवन क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्व परशुराम सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल शील्ड प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शुक्रवार को रतनपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दुलारपुर को 3-1 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. […]
रतनपुर ने विजेता शील्ड पर जमाया कब्जा तसवीर- शील्ड प्रदान करते अतिथि.तसवीर 9तेघड़ा. प्रखंड के बजलपुरा गांव में नवजीवन क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्व परशुराम सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल शील्ड प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शुक्रवार को रतनपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दुलारपुर को 3-1 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलखन सिंह ने विजेता टीम एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सनीमा खातून एवं कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद ने उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुलारपुर टीम के चिक्कू कुमार को, मैन ऑफ सिरीज का पुरस्कार रतनपुर के पंकज कुमार को दिया गया. फाइनल मैच के मुख्य निर्णायक अमित दत्त एवं सहायक निर्णायक रामाज्ञा सिंह थे. मौके पर मुख्य अतिथि रामलखन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है तथा अनुशासन सिखाता है. उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की. मौके पर वार्ड पार्षद भूषण सिंह, कृष्णनंदन सिंह, मीना देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.