शक्षिा का दीप जला कर ही समाज की तरक्की संभव : डीएम
शिक्षा का दीप जला कर ही समाज की तरक्की संभव : डीएमडंडारी प्रखंड में पैगाम-ए-अमन कमेटी के द्वारा 140 मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मानित तसवीर-उदघाटन करते डीएम व एसपीतसवीर-18बलिया. शिक्षा का घर-घर दीप जला कर ही समाज और परिवार की तरक्की संभव है. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. शिक्षा का […]
शिक्षा का दीप जला कर ही समाज की तरक्की संभव : डीएमडंडारी प्रखंड में पैगाम-ए-अमन कमेटी के द्वारा 140 मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मानित तसवीर-उदघाटन करते डीएम व एसपीतसवीर-18बलिया. शिक्षा का घर-घर दीप जला कर ही समाज और परिवार की तरक्की संभव है. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. शिक्षा का स्तर और ग्राफ बढ़े, इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा भी कई योजनाओं को चलाया जा रहा है. उक्त बातें डंडारी प्रखंड परिसर में शनिवार को पैगाम-ए-अमन कमेटी के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का उद्घाटन करते हुए डीएम सीमा त्रिपाठी ने कहीं. मौके पर सम्मानित होनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं से और बेहतर करने की नसीहत देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा से ही देश और समाज का कल्याण हो सकता है. एसपी मनोज कुमार ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण तभी पाया जा सकता है. जब ग्रामीण परिवेश में ही शिक्षा को बढ़ावा मिले. उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर पढ़ाई करने की बात कहीं. वहीं, बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि पैगाम-ए-अमन कमेटी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं. वहीं, कमेटी के अध्यक्ष मो अहसन ने डीएम, एसपी समेत अन्य आगत अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर 140 मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गयी. समारोह में एसडीओ ब्रजकिशोर सिंह, डीएपी रंजन कुमार, इंसपेक्टर तारिणी सिंह, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सीओ अजीत कुमार झा, बीइओ अखिलेश कुमार, बीएओ शिवशंकर प्रसाद, जिला पार्षद झूना सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.