टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शक्षिक संघ की बैठक
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठकबेगूसराय (नगर). गांधी स्टेडियम में बेगूसराय जिला टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजू कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों के वेतन को लेकर बढ़ते असंतोष एवं शिक्षकों के हितार्थ प्रखंड एवं जिला स्तर पर जिला बार एवं प्रखंड स्तर तक शिक्षकों की समस्या का […]
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठकबेगूसराय (नगर). गांधी स्टेडियम में बेगूसराय जिला टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजू कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों के वेतन को लेकर बढ़ते असंतोष एवं शिक्षकों के हितार्थ प्रखंड एवं जिला स्तर पर जिला बार एवं प्रखंड स्तर तक शिक्षकों की समस्या का निदान, वेतन निर्धारण समेत अन्य मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में संघ के द्वारा सदस्यता अभियान चलाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राधेश्याम सिंह ने शिक्षकों की समस्या का समाधान करने की मांग की. उन्होंने बिचौलिये को भी सावधान करते हुए कहा कि बिचौलिये किसी प्रकार से शिक्षकों का शोषण न कर सके, इसके लिए पूरी तत्परता बरतनी होगी. बैठक में संघ के सदस्य रवि कुमार, संजीत कुमार, मनोहर राय, प्रमोद, जुरेज आलम, रंजना कुमारी, अभिनंदन, ज्ञान प्रकाश समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.