वज्ञिान प्रदर्शनी सह खाद्य उत्सव का आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी सह खाद्य उत्सव का आयोजन तसवीर- विज्ञान प्रदर्शनी में अपना मॉड्यूल दिखाते बच्चे.तसवीर 5बरौनी. सेंट ज्यूड्स विद्यालय, फुलबड़िया बरौनी के खेल मैदान में रविवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए विज्ञान प्रदर्शनी सह खाद्य उत्सव का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी व खाद्य उत्सव का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य […]
विज्ञान प्रदर्शनी सह खाद्य उत्सव का आयोजन तसवीर- विज्ञान प्रदर्शनी में अपना मॉड्यूल दिखाते बच्चे.तसवीर 5बरौनी. सेंट ज्यूड्स विद्यालय, फुलबड़िया बरौनी के खेल मैदान में रविवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए विज्ञान प्रदर्शनी सह खाद्य उत्सव का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी व खाद्य उत्सव का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके हाशमी ने किया. मेला में छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट सिटी, एटीएम मशीन, सोलर सिस्टम, अग्नि मिसाइल, वाटर वोट, वाटर टोनैडो, हाइड्रोलिक ब्रिज, जेसीबी मशीन, पन बिजली यंत्र, कृषि यंत्र सहित विज्ञान से संबंधित कई अलौकिक चीजें बनाकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया. वहीं स्कूली बच्चों ने स्टॉल लगाकर लजीज पकवान बनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. स्कूली बच्चों की प्रतिभा व कला को देखकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एसके हासमी, लक्षिता कुमारी, निर्मला गुप्ता, हर्ष कुमार, अक्षिता कुमारी, पवन कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, हीरा कुमारी, मो आलम, मो रहमान, अमन कुमार, एस पांडेय, एके मिश्रा, कन्हैया कुमारी, मयंक, शुभांगी, सत्यम आदि उपस्थित थे.