1342 किसानों में बांटे मृदा स्वास्थ्य कार्ड

1342 किसानों में बांटे मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषि वैज्ञानिकों ने अाधुनिक तरीके से खेती करने पर दिया जोरतसवीर- कार्यशाला में भाग लेते पदाधिकारी.तसवीर 4बछवाड़ा. प्रखंड कार्यालय स्थित अांबेडकर भवन में शनिवार को विश्व मृदा दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:18 PM

1342 किसानों में बांटे मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषि वैज्ञानिकों ने अाधुनिक तरीके से खेती करने पर दिया जोरतसवीर- कार्यशाला में भाग लेते पदाधिकारी.तसवीर 4बछवाड़ा. प्रखंड कार्यालय स्थित अांबेडकर भवन में शनिवार को विश्व मृदा दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कमल पासवान ने की. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने मृदा परीक्षण व उसके लाभ के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक बताया. वहीं कृषि सलाहकार व समन्वयक के द्वारा पूर्व में प्रखंड क्षेत्र के 1342 किसानों के खेतों के उपरांत प्रयोगशाला से स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा कर अनुशंसित खाद की मात्रा प्रयोग कर खेतों की उर्वरा शक्ति को कैसे बचाया जाय. वैसे 1342 किसानों के बीच स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन बीएओ अभय कुमार चौधरी ने किया. मौके पर किसान आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष दुनियालाल महतो, समाजसेवी विजयशंकर दास, समन्वयक मनोरंजन कुमार, प्रिंस कुमार, रतीश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version